Skip to main content

Posts

योगेश्वर कृष्ण की शिक्षाएँ सर्व समाज के उत्थान के लिए - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा

  🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । जन्माष्टमी के महा पर्व पर आष्टा ज़िला सीहोर में आयोजित भव्य समारोह के शुभारम्भ कार्यक्रम में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा सपरिवार भाग लिया गया। प्रारंभ में आदरणीय श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव, प्रमुख सचिव एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रतिमा यादव, संचालक का सर्व समाज व आयोजन समिति द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया। आष्टा सीहोर क्षेत्रीय यादव अहीर समाज के विशेष आमंत्रण पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत आदरणीय श्री अवधेश प्रताप जी, प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा पत्नी डॉ प्रतिमा यादव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित भव्य चल समारोह का शुभारंभ पूजन व कृष्ण झांकी के रथ को रवाना कर किया गया।    इस अवसर पर यदुवंश गौरव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सर्व समाज का महा पर्व है लेकिन अहीर यादव समाज उनका वंशज होने से विशेष गौरवशाली है, यह कर्मयोगी समाज है। योगेश्वर कृष्ण दिव्यता से ओतप्रोत सत्ता और जीवन मूल्यों के प्रवर्तक हैं।  उन्होंने आगे कहा कि, श्रीकृष्ण इतिहास नहीं वर्तमान के देव हैं

भगवान कृष्ण का जीवन एक सीख है, जो विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाते हैं -कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विश्व सभ्यता में विलक्षण लोक नायक हैं श्रीकृष्ण, जिन्होंने निरंकुशता और यथास्थिति का प्रतिरोध किया – प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा  विक्रम विश्वविद्यालय के माधव भवन में हुआ कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, परिसंवाद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई मटकी फोड़ स्पर्धा उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष पूरे प्रदेश में भव्यता के साथ जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी शृंखला में श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया।  इस अवसर पर श्रीकृष्ण का चरित्र और उनका सन्देश पर महत्वपूर्ण परिसंवाद का आयोजन किया गया। परिसंवाद की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और छात्रों की सहभागिता से मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया।  परिसंवाद को सम

सेवा द्वारा समाज को लौटाना सराहनीय कार्य - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा

 🙏  द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार  🙏 भोपाल। विगत दिवस इंदौर के ‘नवकार’ जैन सोशल ग्रुप इंदौर के पदाधिकारियों द्वारा दो दिवसीय भोपाल भ्रमण के दौरान विधान सभा भवन का अवलोकन कर श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा से भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इंदौर से आये इस समाजसेवी ग्रुप में अध्यक्ष अजय जैन के साथ 45 महिला एवं पुरुष पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री सिंह ने सोशल ग्रुप नवकार के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, हमें समाज से बहुत कुछ मिला है, उसमें से सेवा के माध्यम से लौटाना सराहनीय कार्य है। इसके साथ ही प्रमुख सचिव द्वारा प्रदेश की सर्वोच्च विधायी संस्था विधान सभा के संबंध में जानकारी दी गई।  प्रारंभ में ग्रुप अध्यक्ष अजय जैन द्वारा जैन सोशल ग्रुप की समाज सेवा की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। इस ग्रुप में अध्यक्ष अजय जैन, कार्यकारिणी अध्यक्ष निलेश बड़ेरा, मुकेश भंडारी, अनीता जैन, संजय बोहरा, हेमा बोहरा, एकता शाह, सुमित जैन, सुशील मेहता, अजीत ताँतेड, नीरज, शालिनी कटारिया आदि बड़ी संख्

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार