योगेश्वर कृष्ण की शिक्षाएँ सर्व समाज के उत्थान के लिए - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । जन्माष्टमी के महा पर्व पर आष्टा ज़िला सीहोर में आयोजित भव्य समारोह के शुभारम्भ कार्यक्रम में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा सपरिवार भाग लिया गया। प्रारंभ में आदरणीय श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव, प्रमुख सचिव एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रतिमा यादव, संचालक का सर्व समाज व आयोजन समिति द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया। आष्टा सीहोर क्षेत्रीय यादव अहीर समाज के विशेष आमंत्रण पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत आदरणीय श्री अवधेश प्रताप जी, प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा पत्नी डॉ प्रतिमा यादव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित भव्य चल समारोह का शुभारंभ पूजन व कृष्ण झांकी के रथ को रवाना कर किया गया। इस अवसर पर यदुवंश गौरव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सर्व समाज का महा पर्व है लेकिन अहीर यादव समाज उनका वंशज होने से विशेष गौरवशाली है, यह कर्मयोगी समाज है। योगेश्वर कृष्ण दिव्यता से ओतप्रोत सत्ता और जीवन मूल्यों के प्रवर्तक हैं। उन्होंने आगे कहा कि, श्रीकृष्ण इतिहास नहीं ...