स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय में केंद्रीय भूजल बोर्ड जल शक्ति मंत्रालय का ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न
उज्जैन। केंद्रीय भूजल बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालय, भोपाल ने दिनांक 04.10.2024 को 125 प्रतिभागियों के लिए "स्थानीय भूजल मुद्दे और प्रबंधन" विषय पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, मध्य प्रदेश में टियर-III प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय, निदेशक डॉ. संदीप तिवारी और CGWB के क्षेत्रीय निदेशक श्री अशोक कुमार बिस्वाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ अखिलेश कुमार पांडेय ने किया और उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अपनाई गई भूजल संरक्षण तकनीकों और विश्वविद्यालय परिसर में सुबह की सैर करने वालों के लिए ऑक्सीजन टैक्स और विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर किए गए वृक्षारोपण गतिविधियों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में केंद्रीय भूजल बोर्ड की गतिविधियों से संबंधित विभिन्न तकनीकी सत्रों पर सुश्री लता उदसैया (वैज्ञानिक-सी) ने चर्चा की। सुश्री पैशनी पटेल (वैज्ञानिक-सी) ने केंद्रीय भूजल प्राधिकरण की गतिविधियों की जानकारी दी, श्री सुमंत कुमार मोहंता, वैज्ञानिक-सी ने उज्जैन में सीज...