सम्पूर्ण विश्व की यात्रा करवाती है, विदेश में हिंदी पत्रकारिता की चर्चा – पूर्व कुलपति डॉ मोहन गुप्त
विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ विदेश में हिंदी पत्रकारिता पुस्तक का लोकार्पण और मंथन सत्ताइस देशों की पत्रकारिता पर केंद्रित डॉ कर्नावट की पुस्तक विदेश में हिंदी पत्रकारिता का लोकार्पण एवं राष्ट्रीय विमर्श सम्पन्न, लेखक डॉ कर्नावट का हुआ सारस्वत सम्मान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला तथा ललित कला अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में विदेश में हिंदी पत्रकारिता पर केंद्रित राष्ट्रीय विमर्श आयोजित किया गया। देवास रोड स्थित वाग्देवी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक डॉ जवाहर कर्नावट भोपाल की पुस्तक विदेश में हिंदी पत्रकारिता का लोकार्पण एवं विमर्श हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संभागायुक्त एवं पूर्व कुलपति डॉ मोहन गुप्त थे। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट वक्ता प्रो गीता नायक, डॉ पिलकेंद्र अरोरा, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा एवं डॉ हीरालाल कर्नावट, अहमदाबाद थे। लेखकीय वक्तव्य अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र, रवींद्...