उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 05 नवम्बर 2024 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री रूपचन्द पमनानी, श्री वरुण गुप्ता, श्रीमती मंजूषा मिमरोट, श्रीमती कुसुमलता निगवाल, डॉ. उमा शर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. हर्षा क्षीरसागर, अतिरिक्त संचालक डॉ. एच. एल. अनिजवाल, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री पवन चौहान एवं कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यपरिषद् की बैठक में माननीय कार्यपरिषद के सदस्यों द्वारा जो निर्णय लिये गये हैं वे विश्वविद्यालय की प्रगति में बहुत ही सार्थक कदम माने जायेंगे तथा विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। स्नातक स्तर के नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में प्रवेश को बढ़ाने को लेकर योजना तैयार की गई। छात्रावासों के सुदृढ़ीकरण / स्वच्छता विशेषकर कन्या छात्रावासों, जिसमें महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की सुनिश्चितता करने का निर्णय लिया गया। शिक्षण / प्रशिक्षण के लिये आधुनिक संसाधनों को जुटाना जैसे कम्प्यूटर्स, स्मार्ट क्लासरुम, इंटरे