भोपाल। एनआईटीटीटीआर, भोपाल और सीएसआईआर- केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी), पिलानी (राजस्थान) ने सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एन.आई.टी.टी.आर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी व सीएसआईआर- सीरी के निदेशक प्रो. पी.सी पंचारिया ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य सेमीकंडक्टर पैकेजिंग और ऑउटसौर्सेड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) पर संयुक्त गतिविधियाँ बढ़ाना है, जो देश में सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के विकास को गति प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों ही संस्थान देश के सेमीकंडक्टर मिशन को एक मजबूत आधार देंगे, जो देश की इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग की वृद्धि में सहायक होगा। सीएसआईआर-सीरी, पिलानी का सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में गहरा अनुभव और एनआईटीटीटीआर, भोपाल की ओसेट क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियाँ इस समझौते को महत्वपूर्ण बनाती हैं। एन.आई.टी.टी.आर भोपाल ने हाल ही में ओसेट के लिए कौशल केंद्र भी प्रारम्भ किया है। इस सेंटर में सेमीकंडक...