Skip to main content

Posts

एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल और सीएसआईआर- सीरी पिलानी के बीच एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर

भोपाल। एनआईटीटीटीआर, भोपाल और सीएसआईआर- केन्‍द्रीय इलेक्‍ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्‍थान (सीरी), पिलानी (राजस्‍थान) ने सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एन.आई.टी.टी.आर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी व सीएसआईआर- सीरी के निदेशक प्रो. पी.सी पंचारिया ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य सेमीकंडक्टर पैकेजिंग और ऑउटसौर्सेड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) पर संयुक्त गतिविधियाँ बढ़ाना है, जो देश में सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के विकास को गति प्रदान करेगा।  इस अवसर पर प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों ही संस्थान देश के सेमीकंडक्टर मिशन को एक मजबूत आधार देंगे, जो देश की इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग की वृद्धि में सहायक होगा। सीएसआईआर-सीरी, पिलानी का सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में गहरा अनुभव और एनआईटीटीटीआर, भोपाल की ओसेट क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियाँ इस समझौते को महत्वपूर्ण बनाती हैं।  एन.आई.टी.टी.आर भोपाल ने हाल ही में ओसेट के लिए कौशल केंद्र भी प्रारम्भ किया है। इस सेंटर में सेमीकंडक...

भारत संस्कृति एवं मूल्यों से समृद्ध देश - अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल ।  अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन रोटरी के फ्रेंडशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सांस्कृति‍क व सद्भावना के आदान-प्रदान के उद्देश्य से साउथ-अफ्रीका एवं नामीबिया देश के रोटरी मंडल 9350 से प्रतिनिधि मंडल देश-प्रदेश के भ्रमण पर आया हुआ है। यह प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश के इंदौर में भ्रमण के उपरांत प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल के सम्मान में भोपाल के शाहपुरा रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधानसभा ने उल्लेख किया कि, भारत देश के साथ मध्यप्रदेश संस्कृ‍ति, पर्यटन एवं सामाजिक, पारिवारिक व मूल्यों से समृद्ध प्रदेश है, इसलिये विदेश से प्रवास पर आये हुये मेहमान यहां की संस्कृति एवं समृद्ध विरासत को देख सकते हैं तथा आत्मसात कर सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका का भारत से घनिष्ट  संबंध रहा है, हमारे राष्ट्रपिता महात्मां गांधी का महात्मा बनने का सफर भी दक्षिण अफ्रीका में उनके संघर्ष से ही प्रारंभ हुआ। आ...

विक्रम विश्वविद्यालय में सम्भाग स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हुई संपन्न

स्वास्थ्य और मनोरंजक व्यायाम के साथ लोगों की जीवन रक्षा के लिए  उपयोगी है तैराकी – प्रो शर्मा  उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की अंतर विश्वविद्यालय संभाग स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता महानंदा नगर स्थित स्विमिंग पूल पर दिनांक 23 नवंबर 2024 को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में परिक्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों के आठ दलों ने सहभागिता की। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, क्रीड़ा निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे और कार्यक्रम के अध्यक्ष सीए श्री अनुभव प्रधान ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। पुरुष वर्ग में अपने इवेंट में गंगेश चौरसिया एवं अर्जुन सिंह सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही महिला वर्ग में अपने इवेंट में आरती पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  आयोजन में सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय में समस्त प्रकार की खेल विधाओं में युवा की सक्रिय सहभागिता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। तैराकी एक सम्पूर्ण खेल विधा है जो स्वयं के शारीरि...

विकसित भारत अभियान 2047 की थीम पर आयोजित संभाग स्तरीय विश्वविद्यालयीन दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

लक्ष्य निश्चित है तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी, युवा करें अपना लक्ष्य निर्धारित – विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा  दो दिवसीय युवा उत्सव में 22 विधाओं में सहभागिता की सात जिलों के लगभग साढ़े चार सौ युवाओं ने   उज्जैन। संभाग स्तरीय विश्वविद्यालयीन दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 23 नवम्बर को विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती हाल में  हुआ।  विकसित भारत अभियान 2047 की थीम पर आयोजित इस उत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर के माननीय विधायक श्री  अनिल जैन कालूहेड़ा थे। अध्यक्षता कुलगुरु डॉक्टर अर्पण भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्रीमती मंजूषा मिमरोट, कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ एच. एल. अनिजवाल, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, युवा उत्सव संयोजक प्रोफेसर प्रो डी एम कुमावत एवं डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा मंचासीन थे। इस अवसर पर युवा उत्सव की 22 विधाओं में विजेता रहे विद्यार्थियों और दलों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र अर्पित किए गए...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार