विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर व्याख्यान संपन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दिनांक 6 दिसंबर 2024 को पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर विजय वर्मा एनएसएस कोऑर्डिनेटर विक्रम विश्वविद्यालय एवं मॉस्टर ट्रेनर चुनाव आयोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी ने की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कुलगान एवं सरस्वती पूजन से किया गया। तत्पश्चात इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रघुनंदन सिंह बघेल द्वारा मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. विजय वर्मा जी का स्वागत किया गया। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. सन्दीप तिवारी के द्वारा स्वागत भाषण एव अतिथि परिचय दिया गया। डॉ विजय वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इंसानों को अपने सपने पूरे करने के लिए दिन-रात मेहनत करना चाहिए। केवल सपने देखने से कुछ नहीं होता उन सपनों को पूरा करने के लिए परिश्रम की आवश्यकता होती है, साथ ही साथ विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक रहना चाहिए। आज के विद्यार्थी सोशल मीडिया मोबाइल एवं गलत संगत में पड़कर अपना ...