Skip to main content

Posts

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जन्म शताब्दी दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्यगोष्ठी सम्पन्न

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार इंदौर इकाई उज्जैन द्वारा 100वाँ जयंती समारोह का भव्य आयोजन श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर में हुआ। विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.डी. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक संचेतना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था प्रतिभा निखारने का  काम करती है। कार्यक्रम की सफल संचालन के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा ने कहा कि इस पावन दिवस पर जब अटलजी का सौंवा जन्मदिवस है उस पर संगोष्ठी एक कुशल वक्ता, प्रशासक, कूटनीतिज्ञ अटलजी को आदरांजली है। पिता कृष्णबिहारीजी के साथ कानून की डिग्री कानपुर के डीएवी कॉलेज से एल एल बी की डिग्री हासिल की। अटलजी के जीवनी से अनेको उद्धरण बताते हुए एक प्रतिष्ठित रचनाकार, साहित्यकार बनाया।  उन जैसे व्यक्तित्व जमाने में पैदा होते रहना चाहिये। श्री सुनीलजी मतकर ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेईजी इतिहास की पुनरावृत्ति करते हुए पोखरन में पहला परमाणु परीक्षण करवाया और 11 मई को तीन दिन बाद दूसरा विस्फोट करवाकर कार्यकुशलता का परिचय दिया। पहली ग्राम सड़क योजना से गांवो एवं शह...

महामना मदनमोहन मालवीय - अटल अलंकरण से सम्मानित होंगे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा

महामना मदनमोहन मालवीय - अटल अलंकरण से सम्मानित होंगे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा  भारतरत्न महामना मदनमोहन मालवीय एवं अटलबिहारी वाजपेयी जयंती महोत्सव आज   उज्जैन। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के स्थापना दिवस, 25 दिसंबर 2024 पर इस वर्ष भारत रत्न दो विभूतियों के नाम महामना पुरस्कार एवं अटल अलंकरण से विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं संस्कृत के प्रकांड विद्वान आचार्य केदारनाथ शुक्ल को दिया जाएगा। समारोह के मुख्य वक्ता संस्कृत विभाग विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर केदार नारायण जोशी होंगे।   ब्राह्मण समाज का स्थापना दिवस तथा महामना एवं अटल जयंती समारोह आयोजित अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज का 43वां स्थापना दिवस तथा भारत रत्न द्वय महामना पं. मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती समारोह ब्राह्मण समाज भव्य रूप से दिनांक 25 दिसंबर 024 को मनायेगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रात...

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जन्म शताब्दी समारोह इंदौर में होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100वां जन्म दिवस शताब्दी समारोह श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर में होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि 10वाँ अटलश्री काव्य सम्मान राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह को शुभारम्भ 12.30 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. योगेन्द्रनाथ शुक्ल पूर्व प्राध्यापक हिन्दी एवं पूर्व प्राचार्य निर्भयसिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय इन्दौर, विशिष्ट अतिथि श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा, अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रांत मालवा विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.डी. अग्रवाल अध्यक्ष संभागीय पुस्तकालय संघ, विशिष्ट अतिथि डॉ. वंदना अग्निहोत्री सेवा निवृत्त प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष माता जीजाबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय इन्दौर, विशिष्ट अतिथि श्री सुनील मतकर देवी अहिल्या आयोजन समिति सचिव इन्दौर, मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार भार्गव आई.ए.एस. एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल तथा अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् उज्जैन समारोह संयोजक डॉ. प्रभु चौध...

विक्रम विश्वविद्यालय की गणित अध्ययनशाना में गणित दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

  संगोष्ठी में गणित विषय की उपयोगिता पर व्याख्यान हुए   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में गणित दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी गणित विषय की उपयोगिता पर केंद्रित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने कहा कि गणित की आवश्यकता हर विषय में होती है। कुलगुरु जी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इन्टर डिसिप्लिनरी रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने  विद्यार्थियों को वैदिक गणित के उपयोग पर बल देने को कहा एवं देश/विदेश में गणित दिवस को मनाया जाने तथा उसके महत्व बताए जाने पर बल दिया। दिनांक 22 दिसंबर 2024 को गणित दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी में स्पीकर के तौर पर आई आई टी इंदौर से पधारे प्रो एस. के शफीक अहमद ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस की रूपरेखा गणित अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी ने दी। संगोष्ठी के अगले वक्ता रीवा से पधारे प्रोफेसर ऋषि तिवारी ने कॉस्मोलॉजी के ब्रह्मांड पर प्रभाव के बारे में बताया।  इंदौर आई ओ एस से पधारे प्रोफेसर प्रदीप जोशी ने वैदिक गणित एवं भारती...

अमरकंटक विवि में आयोजित दो दिवसीय अ.भा. नागरी लिपि सम्मेलन में डॉ. चौधरी हुए सम्मानित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक एवं नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 47वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन कार्यक्रम पत्रकारिता एवं संचार सभागार में आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के संयोजक डा प्रभु चौधरी को राष्ट्रीय विनोबा नागरी सम्मान से नागरी लिपि परिषद नयी दिल्ली के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। साथ ही संचेतना समाचार पत्र का अभिनंदन विशेषांक का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर डॉ. चौधरी ने कहा कि विज्ञान या तकनीक का अस्तित्व और उसकी उपयोगिता इस बात में निहित रहती है कि समाज का एक आम व्यक्ति उसे अपने फायदे के लिये किस तरह इस्तेमाल करता है अथवा दूसरे शब्दों मे कहे कि वह आम जन तक किस रूप में पहुंचती है। सूचना प्रोद्योगिकी जो आईटी के नाम से ज्यादा लोकप्रिय है और इंटरनेट का आविष्कार भी इसका अपवाद नहीं है।  जब विश्व सूचना क्रान्ति की बात चल रही थी, तो इसके साथ ही सूचनाओं को पहुंचाने के लिये माध्यम यानी भाषाओं पर ध्यान जाना स्वाभाविक था। शीघ्र ही विशेषज्ञ इन प्रयासों में लग गए कि भाषाओं को तकनीक के साथ किस प्रकार मिलाया जाए, ताकि भाषाएँ ...

निटर भोपाल और रक्षा मंत्रालय के मध्य तकनीकी और प्रशिक्षण सहयोग पर वार्ता

निटर भोपाल और रक्षा मंत्रालय के बीच रक्षा क्षेत्र के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा भोपाल। रक्षा मंत्रालय के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) की भोपाल इकाई के गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी कमांडर कुलदीप एस नेहरा ने परस्पर सहयोग के लिए संस्थान के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी से विस्तृत चर्चा की।  इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि हमारा संस्थान मानव संसाधन को प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित संस्थान है। हमारा संस्थान रक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु सेवाकालीन शिक्षा, पूर्व शिक्षा और अनुभव की मान्यता, और विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के निर्माण में पूरी तरह सक्षम है। निटर भोपाल, रक्षा मंत्रालय के साथ किसी भी रूप में कार्य करने पर गर्व महसूस करेगा, और दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग से कई नई संभावनाएं उत्पन्न हो सकती हैं।  कमांडर कुलदीप एस नेहरा ने निटर भोपाल के उत्कृष्टता केंद्र की इंडस्ट्री 4.0 प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और संस्थान की अत्यधिक तकनीकी प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि निटर भोपाल डिफेंस के विभिन्न संस्थानों...

प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने ग्रीन ग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत विभाग में किया पौधारोपण

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विद्यार्थियों द्वारा ग्रीन ग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत पौधारोपण किया गया। गत कुछ समय से विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में निरंतर पौधारोपण चलता रहा है। पिछले कुछ समय में विश्वविद्यालय परिसर में कई वाटिकाओं का निर्माण हुआ और कई शासकीय एवं गैर-शासकीय संस्थाओं की मदद से पौधारोपण हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न अध्ययनशालाओं के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने विभाग में निरंतर पौधारोपण किया गया।  इसी शृंखला में प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में गत तीन वर्षों से ग्रीन ग्रेजुएट कार्यक्रम के तहत विभाग में विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कर विभाग के उद्यान में स्वनिर्मित वर्मिकोमैट डाली जाती हैं।   विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल सिंह ने बताया कि विभाग के नियमानुसार प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी प्रवेश के बाद एक पौधा रोपित करते हैं और जब तक विभाग में अध्ययनरत रहते हैं इस पौधे की जिम्मेदारी लेते हैं। जैसे उसे खाद और पानी देना आदि। उन्होंने बताया कि विभाग के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में वि...

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

मध्य प्रदेश ने राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है  : प्रो. सी.सी. त्रिपाठी भोपाल । निटर भोपाल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) क्र01 की वर्ष 2024 की द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालयों ने भाग लिया। इस बैठक में विगत छःमाह में की गई राजभाषा गतिविधियों पर चर्चा हुई एवं राजभाषा के प्रगामी प्रयोग हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। संस्थान के निदेशक एवं नराकास के अध्यक्ष प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने का एक सशक्त उपकरण भी है। मध्य प्रदेश ने राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर देशभर में उदहारण प्रस्तुत किया है। हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि एक सशक्त सांस्कृतिक धारा भी बन चुकी है। ग्रह मंत्रालय राजभाषा विभाग से सुश्री वर्षा वर्मा ने सभी सदस्य कार्यालयों के छमाही कार्यों की समीक्षा कर सभी के प्रश्नों का समाधान किया।  संस्थान के डीन व राजभाषा समन्वयक प्रो पी.के पुरोहित ने सदस्य कार्यालयों से चर्चा करते हुए कहा कि आपकी आवश्यक...

ज्ञानोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वेटर का वितरण

उज्जैन। 18 दिसम्बर 2024 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सीएमडी ए. मणिमेखलई, भोपाल अंचल प्रमुख श्री बिरजा प्रसाद दास, इंदौर क्षेत्र प्रमुख श्री अजित कुमार लालवानी द्वारा शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, लालपुर, उज्जैन में, संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य विभाग उज्जैन श्री लोकेन्द्र शास्त्री, पूर्व प्राचार्य डॉ. पल्लवी किशन, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा की उपस्थिति में सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत छात्रावास के लिए 2 रोटी मेकर एवं सभी छात्र, छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया।

प्रवासी भी मातृभूमि का ऋण चुकाने को तत्पर - प्रो. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु

पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान (जेएनआईबीएम), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में  अंतरराष्ट्रीय  प्रवासी दिवस पर विशिष्ट व्याख्यान प्रसंग उज्जैन।  पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आयोजित विशिष्ट व्याख्यान प्रसंग में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, विक्रम विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि हर प्रवासी अपनी मातृभूमि का कर्ज चुकाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए जितना बन पड़ेगा, संस्थाओं के स्तर पर बन पड़ेगा, और विश्वविद्यालय इस दिशा में सहयोग करेगा। प्रो. भारद्वाज ने म.प्र. कॉन्क्लेव की सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए बताया कि इसके परिणाम सुखद आ रहे हैं। उन्होंने उज्जैन को दुनिया के प्रवासी नक्शे पर लाने के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं। अब मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है, और इसे और अधिक प्रगति के लिए फोकस करना होगा। इस अवसर पर सुश्री डॉ. स...

डॉ हरस्वरूप के 102वें जन्म दिवस पर हुआ विज्ञान उत्सव, 2024 का भव्य आयोजन

डॉ हरस्वरूप जी के विश्वस्तरीय योगदान पर व्यापक चर्चा की आवश्यकता है – प्रो शर्मा  उज्जैन। प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 20 वीं शताब्दी के अग्रगण्य जेनेटिक इंजीनियर ब्रह्मलीन डॉ हरस्वरूप के 102वें जन्म दिवस पर विज्ञान उत्सव बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया गया। संस्था के उद्यान में स्थापित डॉ हरस्वरूप जी की प्रतिमा पर सभी अतिथियों एवम् छात्र छात्राओं ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात डॉ हरस्वरूप जी के उच्च उदात्त व्यक्तित्व कृतित्व एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में किए गए शोध कार्य पर केंद्रित डॉ तेज प्रकाश व्यास, प्रेसिडेंट, डॉ हर स्वरूप ग्लोबल फाउंडेशन ऑफ लाइफ साइंसेस द्वारा लिखित लघु पुस्तिका पधारे हुए अतिथियों सहित संस्था के प्राध्यापकों और छात्रो द्वारा विमोचन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ने पधारे विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ हरीश व्यास ,प्राचार्य माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, पूर्व विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान विभाग, डॉ  एस सी कोठारी (उज्जैन), देवेंद्र मेहता (उज्जैन), डॉ  ...

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन द्वारा दो दिवस में छात्र-छात्राओं के 596 लायसेंस बनाए गए

 🙏 द्वारा, शुभम चौऋषिया 🙏 उज्जैन, बुधवार, 18 दिसंबर, 2024 । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत उज्जैन संभागीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय के निर्देशन में दो दिन में पाटीदार नर्सिंग कॉलेज, केन पब्लिक स्कूल, कार्मल स्कूल के छात्र-छात्राओं को ड्रायविंग लायसेंस बनाए गए।  दो दिवस में ड्रायविंग लायसेंस का नवीनीकरण 40, लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस 540, वाहन पंजीयन का नवीनीकरण 16 इस प्रकार 596 लायसेंस बनाए गए। इस आशय की जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय ने दी।

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर से सतना के छात्रों ने सौजन्य भेंट की

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर से श्री रामाकृष्ण कॉलेज ऑफ़ लाॅ, भरहुत नगर सतना के छात्रों ने सौजन्य भेंट की तथा विधानसभा का अवलोकन भी किया।  इस अवसर पर श्रीमती प्रतिमा बागरी, राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास  उपस्थित रहीं। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar 🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार