भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जन्म शताब्दी दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्यगोष्ठी सम्पन्न
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार इंदौर इकाई उज्जैन द्वारा 100वाँ जयंती समारोह का भव्य आयोजन श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर में हुआ। विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.डी. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक संचेतना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था प्रतिभा निखारने का काम करती है। कार्यक्रम की सफल संचालन के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा ने कहा कि इस पावन दिवस पर जब अटलजी का सौंवा जन्मदिवस है उस पर संगोष्ठी एक कुशल वक्ता, प्रशासक, कूटनीतिज्ञ अटलजी को आदरांजली है। पिता कृष्णबिहारीजी के साथ कानून की डिग्री कानपुर के डीएवी कॉलेज से एल एल बी की डिग्री हासिल की। अटलजी के जीवनी से अनेको उद्धरण बताते हुए एक प्रतिष्ठित रचनाकार, साहित्यकार बनाया। उन जैसे व्यक्तित्व जमाने में पैदा होते रहना चाहिये। श्री सुनीलजी मतकर ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेईजी इतिहास की पुनरावृत्ति करते हुए पोखरन में पहला परमाणु परीक्षण करवाया और 11 मई को तीन दिन बाद दूसरा विस्फोट करवाकर कार्यकुशलता का परिचय दिया। पहली ग्राम सड़क योजना से गांवो एवं शह...