🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । आईसीएआर-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने 14 जनवरी, 2025 को 05 प्रतिष्ठित संगठनों के साथ 05 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। ये हैं: ( i) आईटीसी इंडिया लिमिटेड, (ii) अटल इनक्यूबेशन सेंटर-रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल, ( iii) कृषक जगत, राष्ट्रीय कृषि समाचार पत्र, भोपाल, ( iv) सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या पीजी (स्वायत्त) महाविद्यालय, भोपाल और (v) कृषक वाटिका नर्सरी, भोपाल। डॉ. सीआर मेहता, निदेशक, आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और किसानों के लाभ के लिए कृषि इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों के प्रचार-प्रसार, और एबीआई गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित संगठनों के साथ इन सहयोगों के महत्व की सराहना की। श्री विक्रम सेहोरन, आईटीसी, श्री रोनाल्ड फर्नांडीज, सीईओ, एआईसी-आरएनटीयू, श्री सुनील गंगराड़े, संपादक कृषक जगत, भोपाल, डॉ. संजय सहाय, प्रमुख, वनस्पति विज्ञान विभाग, सरोजिनी नायडू शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज, भोपाल और श्री राम किशन वियांशकर, कृषक वाटिका नर्सरी ने ड...