Skip to main content

Posts

गांधी जी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी : जीवन और चिंतन के विविध आयाम पर विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान होगा विक्रम विश्वविद्यालय में

मौन श्रद्धांजलि, गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और कला पथक दल द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी 30 जनवरी को उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में गांधी जी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी के जीवन और चिंतन के विविध आयामों पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान का आयोजन 30 जनवरी 2025 गुरुवार को प्रातः 10 : 45 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर में सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं समालोचक प्रो प्रमोद त्रिवेदी होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज करेंगे।  यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि पुस्तकालय प्रांगण में सामूहिक मौन धारण कर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से नशा निषेध पर केंद्रित प्रदर्शनी संयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कला पथक दल द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों एवं मद्य निषेध गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।  कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा और डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्र...

विक्रम विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माधव भवन परिसर स्थित मंच पर कुलगुरु डॉ अर्पण भारद्वाज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पहले विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित  विक्रमादित्य की मूर्ति शिल्प पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कुलगुरु द्वारा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान एवं कुलगान संपन्न हुआ। एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट्स द्वारा मार्चपास्ट किया गया। कुलगुरु के द्वारा परेड की सलामी ली गई। एनसीसी अधिकारी कैप्टन कनिया मेड़ा के निर्देशन में परेड के कमांडर एस यू ओ सूरज चौधरी एवं हर्ष मानव द्वारा परेड निरीक्षण करवाया गया।  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने अपने वक्तव्य में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में विक्रम विश्वविद्यालय नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियां साथ ही आने वाली चुनौतियों को भी बताया और कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी, अमर वीरों और वीरांगनाओं को...

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने मुरैना में झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar 🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

हमारे जीवंत संविधान द्वारा देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त - प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा

विधान सभा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न प्रमुख सचिव श्री सिंह ने विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा प्रांगण में उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गई। प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह ने शहीदों को नमन कर गणतंत्र दिवस की देश-प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमारा देश दुनिया का सबसे विशाल लोकतांत्रिक गणराज्य है और आज हम 76 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज ही के दिन वर्ष 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ। इस तरह यह संविधान और गणतंत्र का अमृत काल है। हमारा संविधान जीवंत है जिसने सतत देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया। इसमें जहां हमारे जीवन मूल्य समाहित हैं वहीं  शासन प्रणाली के अंगों के साथ नागरिकों के लिए अधिकार और कर्तव्य भी समाहित किये गये हैं।हमारा दायित्व है कि, हम संवैधानिक मूल्यों का पालन करते हुए अपने अधिकारों और कर्तव्यों का रचनात्मक उपयोग कर देश व प्रदेश की उन्नति में योगदान दें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार