Skip to main content

Posts

मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना हमारा मुख्य लक्ष्य राज्य सरकार ने प्रस्तुत किया 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट वर्ष 2003-04 की तुलना में 21 गुना बड़ा है वर्ष 2025-26 का बजट बजट में कोई टैक्स नहीं लगाया गया है और न ही की गई है कोई कटौती वर्ष-2029 तक बजट के आकार एवं प्रदेश की जीएसडीपी को दो गुना करने का है लक्ष्य जेण्डर बजट, बाल बजट और कृषि संबंद्ध क्षेत्र में, विगत 6 वर्षों में हुई दोगुना से अधिक की वृद्धि सिंहस्थ-2028 के लिए 2 हजार 5 करोड़, गीता भवन और वृंदावन ग्राम योजना के लिये 100-100 करोड़ रूपये और श्रीकृष्ण पाथेय के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रावधान प्रदेश में बेहतर आवागमन के लिए मजरा-टोला सड़क योजना के अंतर्गत 100 करोड़ और सुगम परिवहन सेवा के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान मुख्यमंत्री ने सर्व-व्यापक, सर्व-स्पर्शी, सर्व-समावेशी बजट के लिए वित्त एवं उप मुख्य मंत्री श्री देवड़ा का किया अभिनंदन उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का बजट भाषण समृद्ध मध्यप्रदेश का बजट 2025-2026 भोपाल ...

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से सौजन्य भेंट, विधानसभा की कार्रवाई का किया अवलोकन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर से केन्द्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा में सौजन्य भेंट की तथा विधानसभा की कार्रवाई का अवलोकन किया।  इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार भी उपस्थित थे। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Kha...

रूल-बेस्ड की जगह रोल-बेस्ड एप्रोच से कार्य करें, यही सफलता की दिशा है - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल 10 से 12 मार्च और 17 से 19 मार्च 2025 तक मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के प्रधानमंत्री उत्कृष्टता और स्वशासी महाविद्यालयों के प्राचार्यों हेतु "एकेडेमिक लीडरशिप डेवलपमेंट फॉर गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट ऑफ द इंस्टिट्यूट" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शैक्षिक संस्थानों में प्रभावी नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।  एनआईटीटीटीआर के निदेशक, प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने प्रथम बैच के प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली है की आप सभी को उत्कृष्ट संस्थानों के विकास की जिम्मेदारी मिली है। निटर भोपाल आपके विकास का साक्षी नहीं भागीदार बनना चाहता है। रुल बेस्ड की जगह रोल बेस्ड एप्रोच से कार्य करे। आप सभी को आत्मनिर्भर संस्थान विकसित करने है। व्यक्ति को उसकी क्षमता अनुसार कार्य दे। प्रो. त्रिपाठी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्किल डेवलपमेंट, भारत सरकार की कर्मयोगी योजना, आदि पर विस्तृत चर्चा की। शैक्षिक संस्थानों में प्रभावी नेतृत्व से ही समाज में बदलाव संभव ...

भारत का आने वाला भविष्य है क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी - डॉ यादव

उज्जैन। फार्मेसी संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी पर सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ। सेमिनार का आयोजन स्वामी विवेकानन्द कैरियर एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, फार्मेसी संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्ष क्वांटम विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी 2025 के अंतर्गत किया गया।  सेमिनार में डॉ निश्चल यादव सहायक प्रोफेसर,भौतिकी विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने बताया कि भारत का भविष्य क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी में ही निहित है। डॉ यादव ने पूरे विषय पर छात्र छात्राओं से गहन परिचर्चा की। सेमिनार संयोजक प्रोफेसर कमलेश दसोरा, विभाग अध्यक्ष, फार्मेसी संस्थान, डॉ दर्शन दुबे थे। अतिथि परिचय डॉ तनु भार्गव ने दिया। आभार डॉ प्रवीण खिलवड़कर ने माना। कार्यक्रम की जानकारी स्वामी विवेकानन्द कैरियर एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ नरेंद्र मंदोरिया ने दी। कार्यक्रम में अन्य सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। माननीय कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज एवं कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 11 मार्च 2025 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री रूपचन्द पमनानी, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री वरुण गुप्ता, श्रीमती मंजूषा मिमरोट, डॉ. कुसुमलता निंगवाल, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. गीता नायक,  डॉ. कामरान सुल्तान, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. एस. के. मिश्रा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा प्रभारी श्री पवन चौहान एवं कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यपरिषद की बैठक में विद्या परिषद् की अनुशंसानुसार, माननीय कार्यपरिषद के सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से दिनांक 30 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले 29वें दीक्षान्त समारोह में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं माननीय पद्मभूषण श्री कमलेश डी. पटेल जी, संस्थापक हार्टफुलनेस, हैदराबाद को डी.लिट् की मानद उपाधि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम महिला सम्मेलन 'विक्रम महिला समागम' का आयोजन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्वदीप्त फ्लैगशिप कार्यक्रम  के अधीन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम महिला सम्मेलन "विक्रम महिला समागम" का आयोजन किया गया।  उज्जैन की विभिन्न क्षेत्रों की महिला विदुषियों डॉ. सुधा मल (वानस्पतिक  एवं कृषि वैज्ञानिक), डॉक्टर पुष्पा चौरसिया (साहित्यकार), डॉ. प्रभा श्रीनिवासुलू (इतिहासकार) डॉ. उषा श्रीवास्तव  शिक्षाविद), डॉ. शोभा खन्ना (सिविल इंजीनियर), सीएसपी दीपिका शिंदे, लता अग्रवाल (योगाचार्य), डॉ नीता जाधव (प्राणी शास्त्री) सुश्री हिना वासेन(नृत्यांगना), सुश्री वर्षा निषाद (उद्यमी), सुश्री सृष्टि (एनजीओ संचालक) एवं डॉ योगिता राज (राष्ट्रीय वेटलिफ्टर) को पुष्प और विक्रम नारी गौरव  अलंकरण से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो अलका व्यास, विभाग अध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी  द्वारा दिया गया। समस्त महिला विदुषियों का परिचय डॉ. अंजना पांडेय, डॉ ज्योति उपाध्याय, डॉ दीपिका गुप्ता, डॉ. स्वाति दुबे, डॉ. दर्शना मेहता, डॉ. कोमल शर्मा, डॉ. अंशुमाला वाण...

संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज का जीवन और संदेश पर सेमिनार सम्पन्न

उज्जैन। युवा बैरवा समाज, उज्जैन द्वारा संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की पावन जयंती के अवसर पर दिनांक 09 मार्च 2025 रविवार को 'संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज का जीवन और संदेश' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय, उज्जैन पर आयोजित किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्री मदनलाल ललावत, मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष आचार्य डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उपस्थित रहे।  सेमिनार के प्रारंभ में संत बालीनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन अतिथिगण श्री मदनलाल ललावत, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, श्री जयप्रकाश जूनवाल, डॉ. हेमंत जीनवाल, डॉ. नरेन्द्र गोमे, डॉ. अनिल जूनवाल एवं इंजी. सुशील वाडिया द्वारा किया गया।  तत्पश्चात संत बालीनाथजी की वंदना युवा साहित्यकार डॉ. राजेश रावल द्वारा प्रस्तुत की गई अतिथियों का पुष्पहार से अभिनंदन सर्वश्री डॉ. श्याम निर्मल, डॉ. राजेश रावल, श्री नितिन बीजापारी, श्री कल्याण शिवहरे, श्री मनोहर बमनावत, डॉ. महिमा मरमट, डॉ. छाया मरमट,...

विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से, अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का किया निरीक्षण

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल, रविवार, दिनांक, 9 मार्च 2025 ।  मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 10 मार्च ,2025 से आरंभ होकर 24 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस पंद्रह  दिवसीय सत्र में सदन की नौ बैठकें होंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1448 एवं अतारांकित प्रश्न 1491 कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 24, शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। उल्लेखनीय है कि, मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार