विक्रम विश्व विद्यालय अब सम्राट विक्रमादित्य विश्व विद्यालय के नाम से जाना जाएगा – मुख्यमंत्री डॉ यादव
विक्रम विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री डॉ. यादव को विश्वविघालय के द्वारा डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई 70 विघार्थियों को उपाधि, 99 को मेडल और 02 शोधार्थियों को डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई उज्जैन। रविवार, 30 मार्च को भारतीय नववर्ष की प्रतिपदा के अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह का आयोजन विक्रम विश्व विद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया। कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हो कर अत्यधिक आनन्द का अनुभव हो रहा है। इस दीक्षान्त समारोह में अपनी उपाधियाँ प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मैं आत्मीय बधाई देते हुए आप सभी के यशस्वी एवं मंगलमय भविष्य की कामना करता हूँ। यह दीक्षांत समारोह वास्तव में सेवा का संकल्प समारोह है। जीवन में सफलता के लिए कठोर अनुशासन की आवश्यकता होती है। शिक्षा, धर्म, साहित्य, संस्कृति, विज्ञान तथा ...