विक्रम विवि में विशेष परिसंवाद का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय में विश्व वाणी दिवस पर “कृषि वाणी की गूंज” विषयक विशेष परिसंवाद का आयोजन कृषि वाणी अर्थात प्रभु वाणी - प्रो.भारद्वाज, कुलगुरु कृषि वाणी में संवेदना और सेवा का भाव - डॉ. आर. एस. गोस्वामी वाणी : एक भावना, एक पवित्रता का अनुभव – डॉ. धर्मेंद्र मेहता उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान एवं कृषि अध्ययनशाला द्वारा संयुक्त रूप से विश्व वाणी दिवस के अवसर पर एक विशेष परिसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेषता रही नाबार्ड राजस्थान से पधारे डॉ. आर. एस. गोस्वामी, निदेशक (से.नि.) ग्रामीण पशु एवं कृषि विकास प्रशिक्षण सेवा संस्थान, भीलवाड़ा/कोटा से संबद्ध विषय विशेषज्ञ की गरिमामयी उपस्थिति। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. भारद्वाज के आशीर्वचन संदेश से हुआ, जिसमें उन्होंने आयोजन को आत्मीयता और पवित्रता से परिपूर्ण बताते हुए कहा कि कृषि वाणी वास्तव में प्रभु वाणी के समान है। उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता एवं कृषि अध्ययनशाला के प्रो. डॉ. राजेश टेलर को ...