अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम
हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून, जे0एस0रावत ने अवगत कराया कि मा0 अध्यक्ष (मंत्री स्तर), उत्तराखण्ड अल्पसख्यक आयोग डाॅ0 आर0के0जैन दिनांक 04 मार्च, 2020 को प्रात 11ः00 बजे, जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड रूड़की में स्थित रूड़की डिग्री काॅलज, ग्राम लाठरदेवा शेख, आसफनगर रोड़, रूड़की में अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments