मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में किया सूरत सिल्क मेले का उद्घाटन। होलकर साइंस कॉलेज में हुवे छात्रों से रूबरू।
इंदौर : दिनांक 29 फ़रवरी, 2020
मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज इंदौर में सूरत सिल्क मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने आयोजकों की तारीफ़ की और कहा कि इस तरह के आयोजन से व्यापार को बढ़ावा मिलता है साथ ही शहर वासियों को दुसरे प्रदेशों की प्रसिद्ध वस्तुओं को खरीदने का अवसर अपने शहर में ही मिल जाता है। इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।
इसके पश्चात मंत्री श्री वर्मा होलकर साइंस कॉलेज पहुंचे और विद्यार्थियों के सालाना कार्यक्रम स्नेह सम्मेलन "उल्लास 2020" के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुवे। बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों से रूबरू होकर श्री वर्मा ने कहा मुझे अपने छात्र राजनीति के दिनों की यादें आज ताज़ा हो गयी है। छात्र शक्ति ही देश के भविष्य की दिशा और दशा तय करती है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण से मुलाक़ात की तथा कॉलेज की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments