सारंगपुर में स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 18:13 IST
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने अपने प्रभार के जिला राजगढ़ की तहसील सारंगपुर में 5 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सारंगपुर की पेयजल समस्या का स्थायी हल निकाला जायेगा। सारंगपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में आधुनिक हाट-बाजार और बस स्टैण्ड बनवाया जायेगा। श्री सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, समाजसेवी श्री ज्योतिबा फुले, श्री महाराणा प्रताप, श्री स्वामी विवेकानंद, श्री दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर 91 लाख रूपये लागत के शॉपिंग कॉम्पलेक्स और 4 करोड़ रूपये लागत की नवीन सड़कों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री कुंवर कोठार, श्री गोवर्धन दांगी, श्री बापूसिंह तंवर, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलावे और पूर्व विधायक श्री कृष्णमोहन मालवीय ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments