भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 16:26 IST
सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने गेहूँ उपार्जन के कार्य को देखते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में पूर्व में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छ: माह बढ़ाने के निर्देश दिये है। इनकी संविदा अवधि 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो गयी थीं। निर्देशानुसार अब संविदा अवधि एक मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के लिये बढ़ायी जायेगी।
आयुक्त सहकारिता डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सहकारी बैंकों में लगभग 650 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित नियुक्तियां होने की अवधि तक के लिये संविदा पर रखा गया था। जून 2018 में सहकारी बैंकों में नियमित नियुक्तियां हो जाने के बाद इनकी सीमाएँ समाप्त हो गयी थीं। इसके बाद सहकारी बैंकों में विभिन्न कार्यों के लिये छ:-छ: माह की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को संविदा पर रखा जाता रहा।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments