उज्जैन। विश्व विख्यात श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठाधिपति, राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी महाराज साहेब की पावन मिश्रा में अवंती नगरी उज्जैन में 1 मार्च, रविवार को पहली बार आयोजित हो रहे सर्वजन कल्याण महामहोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गई है। आयोजन को लेकर शहर के सर्व समाज के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम उज्जैन के नीलगंगा चौराहा स्थित शिवांजलि गार्डन में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा, जिसका सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी होगा।
उज्जैन के इतिहास में पहली बार सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए मंच से राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी महाराज विभिन्न प्रकार की मंत्र शक्तिपात की तरंगों द्वारा श्रोताओं को लाभान्वित करेंगे।
श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती भक्त मंडल उज्जैन के गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविख्यात संतश्री डॉक्टर वसंतविजयजी की दिव्य, चमत्कारिक महामांगलिक श्रवण का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उन्होंने शहर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कानून सम्मत विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश भी दिए। तल्लेरा ने बताया कि जैन धर्म के दिगंबर, स्थानकवासी, मूर्तिपूजक एवं तेरापंथ समाज के श्रद्धालुओं ने भी कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी के साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में लाभान्वित होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जैन धर्म ही नहीं सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न धर्म समाजों के प्रमुख पदाधिकारी, ट्रस्टी, महंत आदि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। तल्लेरा ने बताया कि आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में राजेश जैन, संजय भंडारी, पुरुषोत्तम टेलर, अभिषेक जैन, अक्षत तल्लेरा, राहुल कटारिया, सचिन मुणोत आदि अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि शाम को 8 बजे से संगीतकार दीपक करणपुरिया एंड पार्टी द्वारा भैरव भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
नीलगंगा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमानजी मंदिर के सामने स्थित शिवांजलि गार्डन में ५० बाय ८० का विशाल डोम तथा ३० बाय ६० का भव्य मंच बनाया गया है। ३० हजार वर्ग फीट का सुसज्जित पंडाल तैयार किया गया है। पांडाल में एक साथ ५ हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने व भोजन प्रसादी आदि की व्यवस्थाएँ रहेंगी। १ मार्च की शाम को ही भैरवभक्ति संध्या होगी, जिसमें संगीतकार दीपक करणपुरिया एंड पार्टी के कलाकार प्रस्तुतियाँ देंगे। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में राजेश जैन, संजय जैन मोटर्स, उमंग कोठारी, गजेन्द्र बांठिया, संजय भंडारी, पीयूष चोरड़िया, दिलीप गुप्ता, अनिल जैन ताजपुर, अभिषेक जैन को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments