जिले के सभी पेट्रोल पम्पों एवं गैस एजेन्सीयों, गैस गोदाम, गैस वितरण स्थलों मे संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखी जाए तथा शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्ण अनुपालन किया जाए।
हल्द्वानी- 20 मार्च 2020 (सूचना) - जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद मे गैस,डीजल एवं पेट्रोल की उपलब्धता एवं आपूर्ति जनसामान्य को नियमित रूप से नियमानुसार हो तथा इस हेतु जिले के सभी पेट्रोल पम्पों एवं गैस एजेन्सीयों, गैस गोदाम, गैस वितरण स्थलों मे संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखी जाए तथा शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्ण अनुपालन किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी गैस वितरकांे एंव पेट्रोल पम्प स्वामियोें को निर्देश दिये है कि वह गैस वितरण करने वाले कर्मचारियों तथा पेट्रोल पम्पों पर डीजल व पेट्रोल डालने वाले कर्मचारियोें को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने तथा सेनेटाइज करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी गैस गोदाम संचालक एवं गैस वितरक तथा पेट्रोल पम्प स्वामी प्रतिदिन संग्रहित गैस सिलेन्डरों डीजल व पेट्रोल के स्टाॅक की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। श्री बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा सभी उपजिलाधिकारियों को भ्रमण कर पेट्रोल पम्पों एवं गैस एजेन्सियों मे सम्बन्धित व्यवस्था बनाये जाने के लिए निरीक्षण करने के आदेश दिये है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि कोरोना वायरस संक्रमण की समस्या परिलक्षित होने के कारण यह आवश्यक है कि जनपद में आवश्यक वस्तुओं की गोदामों, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं तथा खुले बाजार मे उपलब्धता एवं आपूर्ति जनसामान्य को नियमित रूप से नियमानुसार हो तथा इस हेतु सभी सरकारी सस्ता गल्ला विके्रताओ की दुकानोें मे संक्रमण की स्थित पर निगरानी रखी जाए तथा शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्ण अनुपालन किया जाए। यह भी आवश्यक है कि जनपद मे सभी राजकीय खाद्यान भण्डारों एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों मे पर्याप्त मात्रा मे आपूर्ति एवं भण्डारण हो। उन्होने कहा कि सभी सस्ता गल्ला विक्र्रेता एवं उनके कर्मचारी खाद्यान वितरण के समय मास्क का इस्तेमाल करें अपनी दुकानों का सेनेटाइजेशन भी सुनिश्चित करें।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments