भोपाल : मंगलवार, मार्च 31, 2020, 19:29 IST
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में सहयोग के लिए मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का निश्चय किया है। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री पी.ए.आर. बेन्डे ने बताया कि कंपनी के लगभग 4217 अधिकारियों-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की कुल राशि रुपये 1 करोड़ 4 हजार 582 मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी जा रही है। प्रबंध संचालक ने विषम परिस्थितियों में समर्पण भाव से ड्यूटी कर रहे कंपनी की तकनीकी विद्युत टीम तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके योगदान की सराहना भी की है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments