कमलनाथ जी की भावना अनुसार
जरूरत मंदो तक पहुंचाये जा रहे हैं खाने के पैकेट
भोपाल, 31 मार्च, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में लाॅकडाउन की स्थिति निर्मित है, जिसकी चपेट में मध्यप्रदेश भी आ गया है जिससे पूरे प्रदेशवासियों को कई विभिन्न विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों में आर्थिक तंगी और भुखमरी जैसी समस्या एक विकराल रूप धारण करती जा रही है। उनकी इस विकराल समस्या से निपटने के लिए और उन्हें भुखमरी की कगार पर न आना पड़े, इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की भावना को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों, गरीब वस्तियों के प्रत्येक परिवारों को भोजन पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं और सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए मानव सेवा में भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व में रात-दिन प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में खाना जिसमें पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, नमकीन पैकेट एवं अन्य सामग्री बनवायी जा रही हैं।
इस भीषणतम कोरोना बीमारी के चलते सरकार द्वारा लिये गये लाॅकडाउन के निर्णय का पालन करते हुए जरूरतमंद, गरीब, असहाय जनमानस भूखा न रहे इसके लिए उनको प्रदेश कांगे्रस द्वारा हर संभव सहायता भी मुहैया की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह जी आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां पर बन रहे भोजन आदि का जायजा लिया और श्री गोयल एवं सभी साथी कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए उनकी सराहना की।
खाने के पैकेट तैयार कराकर भोपाल एवं आस पास के क्षेत्रों मे कांग्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा जरूरत मंद, गरीब परिवारों, आमजनों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
श्री कमलनाथ का कहना है कि कोई भी जरूरतमंद, गरीब परिवार का एक भी सदस्य भूखा न रहे इस हेतु बीते 28 मार्च से भोजन वितरण का कार्य चल रहा है, आज मंगलवार को लगभग 30 से 32 हजार खाने के पैकेट प्रदेश कांग्रेस द्वारा भोपाल एवं आसपास के क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों, गरीब तबके के लोगों तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाकर वितरित कराये गये। वहीं बीते तीन दिनों में लगभग 45 से 50 हजार खाने के पैकेट, जिसमें पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी और नमकीन आदि शामिल है, श्री गोयल के नेतृत्व में जरूरत मंद लोगों, गरीब तबके के लोगों को वितरित किये गये हैं।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments