राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण रोकथाम हेतु हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम को तत्काल प्रभाव से स्टेजिंग एरिया बनाया गया
हल्द्वानी - 31 मार्च (सूचना) - राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण रोकथाम हेतु हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम को तत्काल प्रभाव से स्टेजिंग एरिया बनाया गया है। स्टेजिंग एरिया मे सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी श्री संविन बंसल ने अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों के साथ तैनात कर दिया है। श्री बंसल ने कहा कि तैनात अधिकारी आवश्यक व्यवस्थायें करने हेतु उत्तरदायी होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों का बखूबी, त्रुटिरहित निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु स्टेजिंग एरिया हेतु पृथक से पर्याप्त पुलिस बल ही व्यवस्था करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, शैल्टर पर व्यक्तियों व वाहन का व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के साथ ही स्टेजिंग एरिया मे सक्षम पुलिस अधिकारी की तैनाती व वायरलैस सैट स्थापित करेंगे व प्रतिदिन कार्यो का स्वयं अनुश्रवण करेेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी स्टेजिंग एरिया मे तैनात कर्मचारियो को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्ज उपलब्धता के साथ ही चिकित्सक दलों की दैनिक रोस्टर तैनाती एवं आने जाने वालो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अंकन करना सुनिश्चित करेंगी। इसके साथ ही नगर मजिस्टेट एवं उपजिलाधिकारी स्थानीय होटल, गेस्ट हाउस एवं अन्य आवासीस स्थलो का चिन्हिकरण कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों, यात्रियों के अनुरोध शेल्टर पर ना रहने वाले व्यक्तियों को होटल पर इच्छुक व्यक्तियों को न्यूनतम दरो पर आवासीय व्यवस्था के साथ ही परिवार वाले व्यक्तियों के लिए स्टेडियम मेेे ठहरने की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त स्टेजिग एरिया के साथ-साथ छात्रावास, शैल्टर हाउस, शौचालयों मे प्रतिदिन सेनेटाइजेशन एवं साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैल्टर हाउस मे व्यक्तियों के लाने व ले जाने हेतु आवश्यकता अनुसार वाहनो की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगेे। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि स्टेजिंग एरिया में 30ग60 वर्ग फिट टैन्ट एवं पृथक से टेन्ट, बेरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ ही अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान स्टेजिंग एरिया में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगेे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments