आगरा स्मार्ट सिटी ने एक जीआईएस डैशबोर्ड बनाया है, जिससे विभिन्न हॉटस्पॉट, हीट मैप, पॉजिटिव और रिकवरी के मामलों आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डैशबोर्ड को दैनिक आधार पर अपडेट किया जाता है और निम्न लिंक से डैशबोर्ड को देखा जा सकता है:http://covid.sgligis.com/agra
यह डैशबोर्ड आईजीआईएस प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है जो एक स्वदेशी तकनीक है। इसमें जीआईएस, इमेज प्रोसेसिंग, फोटोग्रामेट्री और सीएडी को एक साथ व एक ही प्लेटफॉर्म पर रखने तथा उपयोग करने की सुविधा है। यह प्लेटफॉर्म कृषि, रक्षा, वानिकी, आपदा प्रबंधन, भूमि सूचना, खनन, विद्युत्, स्मार्ट सिटी, शहरी नियोजन तथा स्थान एवं उपयोगिताआधारित सेवाजैसे क्षेत्रों से जुड़े समाधानों को भी पूरा करने में सक्षम है।
डैशबोर्ड की कुछ विशेषताएं निम्न हैं:
हीप मैपिंग, तिथि और ज़ोन के आधार पर विश्लेषण, संक्रमण / रोगमुक्त होने से सम्बंधित रुझान
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments