दस हजार जरूरतमन्दो तक पहुँचेगी मदद,
समाज के घरों में भी पूजा कर लगाए दीपक
उज्जैन। कल गंगा सप्तमी पर कायस्थ समाज के कुल देवता व प्राणियों के कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले श्री चित्रगुप्त जी भगवान का प्राकट्य दिवस कायस्थ समाज ने मनाया। प्रकट दिवस पर सभी चित्रगुप्त मंदिरों में भगवान की आरती व भोग लगाकर जरूरतमंदों हेतु भोजन पैकेट का वितरण करना शुरू किया गया। शाम को समाजजनो ने अपने घरों में पूजा पाठ आरती करके छत व बालकनी में दीपक भी लगाए। जिला प्रशासन के सहयोग हेतु कायस्थ समाज ढाई हजार भोजन पैकेट प्रतिदिन चार दिन तक वितरण करेगा इसके समाज के जरूरतमंद लोगो को सुख राशन भी दिया जा रहा है।
आयोजन प्रमुख दिनेश श्रीवास्तव व अनुपमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकट्य दिवस पर कायस्थ समाज ने लॉक डॉउन का पालन करते हुए अंकपात स्थित चित्रगुप्तधाम सहित सभी मंदिरों में भगवान की आरती कर भोग लगाया। तत्पश्चात समाज जनो की ओर से जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट भी बांटे शाम को समाज के घरों में दीपक भी लगाए।
3 मई तक ढाई हजार पैकेट प्रतिदिन बंटेगा कायस्थ समाज
कायस्थ समाज के लोगो ने अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकट्य दिवस पर चल समारोह व कुटुम्ब रसोई का आयोजन करता था पर लॉक डॉउन के कारण सभी आयोजन निरस्त करके आयोजन के खर्च की राशि से समाज की ओर से लॉक डॉउन में परेशान लोगो की मदद करने के लिए 3 मई तक ढाई हजार भोजन पैकेट प्रतिदिन वितरीत करेगा ।
कुल दस हजार भोजन पैकेट का सहयोग जिला प्रशासन को कायस्थ समाज द्वारा स्वर्णिम भारत मंच के माध्यम से किया जावेगा।
आम लोगो की मदद करने आगे आया समाज .....
कायस्थ समाज सदैव सभी के दु:ख दर्द में खड़ा होता है आया है इस कारण जिला प्रशासन के साथ मिलकर लॉक डॉउन में फसे दस हजार लोगो की मदद की जाएगी जिसके लिए समाज जन आगे आये है कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ,श्रीमति मुकुल श्रीवास्तव, राजकुमार भटनागर ,मोतीलाल श्रीवास्तव ,मीरा निगम ,कैलाश चन्द्र निगम, अमित श्रीवास्तव , सचिन सक्सेना , उर्मिला श्रीवास्तव , चंद्रमोहन श्रीवास्तव , चेतना श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव ,डॉ एस.के. श्रीवास्तव , दिलीप कुमार निगम ,प्रदीप गौड़ , अमित सक्सेना , देवेंद्र श्रीवास्तव , डॉ अनुभव प्रधान , आशीष निगम, सीमा निगम , भारत श्रीवास्तव, ,रूप किशोर कुलश्रेष्ठ , गोपाल कृष्ण निगम , राजभूषन श्रीवास्तव ,गीता सक्सेना , पद्मा श्रीवास्तव , प्रेमलता श्रीवास्तव , सरला श्रीवास्तव ,भावना श्रीवास्तव ,अनामिका श्रीवास्तव ,आशा श्रीवास्तव ,,प्रीति सक्सेना, जितेंद्र श्रीवास्तव , प्रशांत निगम , सुनील कुलश्रेष्ठ, दीपक श्रीवास्तव , पूजा सक्सेना , अभिषेक निगम , संजय श्रीवास्तव , राजीव सक्सेना मिनाली श्रीवास्तव, पीयूष भटनागर , मोनू निगम, कल्पना श्रीवास्तव आदि का सहयोग मिला है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments