कहानी सच्ची है
भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 30, 2020, 17:39 IST
मुरैना जिले के ग्राम पुरावसखुर्द में गरीब महिलाओं ने नवम्बर-2018 में शिवशक्ति स्व-सहायता समूह का गठन कर टिफिन सेन्टर और पार्लर का संचालन शुरू किया। साथ ही सेनेटरी पैड्स का निर्माण भी शुरू किया। इस तरह यह समूह आर्थिक रूप से सशक्त बना है। कोरोना संक्रमण के दौर में समूह की महिलाओं ने सेनेटाइजर और मास्क बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।
शिवशक्ति महिला स्व-सहायता समूह कोरोना संक्रमण में अभी तक एक हजार सेनेटाइजर बॉटल्स और 30 हजार 850 मास्क बनाकर पंचायतों, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध करवा चुका है। समूह की महिलाओं ने बाजार से 50 रुपये मीटर का कपड़ा खरीदकर 10 मास्क बनाने से काम की शुरूआत की। यह मास्क 10 रुपये प्रति नग के हिसाब से बेचती हैं। महिलाओं को प्रति मास्क डेढ़ से दो रुपये तक की बचत होती है। मास्क बनाने के काम से समूह की महिलाओं ने अभी तक 60 हजार रुपये कमाये हैं। समूह में 6 महिलाएँ हैं, जिन्हें समूह की संचालिका श्रीमती संतोषी तोमर योग्यता के आधार पर मास्क बनाने के काम के लिये क्रमश: 8 हजार, 6 हजार, 5 हजार और 3 हजार रुपये का भुगतान कर चुकी हैं।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments