भोपाल : कॉम्पिस्ट के अध्यक्ष श्री गोविंद गोयल एवं सचिव श्री संजय बुलचंदानी ने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस एवं मंत्रालय के सचिवों को पत्र लिखकर अवगत कराया कि क्रूड के भाव आज दुनिया में सबसे कम है । वर्तमान दरों पर क्रूड खरीदकर क्रुड का भंडारण बढ़ाये, जिससे सरकार को फायदा हो, भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए और भंडारण बढ़ाएं तथा डीजल निश्चित अवधि के लिए किसानों, उद्योगपतियों, व्यापारियों को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराएं, जिससे सरकार का भंडारण खाली हो और सरकार सस्ते दाम पर खरीद सके । कॉम्पिस्ट ने वर्तमान परिस्थितियों में डीजल के भाव में करीब 1 महीने के लिए 15 से 25% छूट की मांग की है, जिससे परिवहन सस्ता हो तथा किसानों का भी फायदा हो ।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments