अमिताभ बच्चन के इस फैसले का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीए) और कल्याण ज्वेलर्स ने उनका समर्थन किया है।
कोरोना वायरस ने पूरे देश को इस खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित कर दिया है. बॉलीवुड भी इस मुश्किल घड़ी में दिल खोलकर दान कर रहा है. अब अमिताभ बच्चन ने भी दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक बड़ी मुहिम छेड़ दी है.
नई दिल्ली/ भोपाल 09 अप्रैल 2020 :
कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट खड़ा है. हर कोई कुछ ना कुछ योगदान कर इस जंग को जीतने में अपना सहयोग दे रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने दिल खोलकर दान किया है. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.
अमिताभ देंगे दिहाड़ी मजदूरों को राशन
अमिताभ बच्चन ने दूसरे कई एक्टरों की तरह दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर बड़े स्केल पर मदद करने की बात कही है. अमिताभ बच्च्न सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों को राशन देंगे. सोनी पिक्चर नेटवर्क ने स्टेमेंट जारी कर कहा है- देश में इस समय जिस प्रकार के हालात देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए अमिताभ बच्चन की मुहिम WE ARE ONE को सोनी पिक्चर नेटर्वक और कल्याण ज्वेलर्स समर्थन करता है और एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को महीने भर का राशन देने की घोषणा करता है.
बता दें कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कई हाइपर मार्केट और ग्रॉसरी स्टोर के साथ टाइ अप किया गया है. सिर्फ यही नहीं All India Film Employees Confederation के साथियों को डिजिटल कूपन भी बांटे गए हैं. ऐसा कर हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर बताया था कि वो आज रात 9 बजे सोनी पिक्चर नेटवर्क पर एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. ऐसे में अब उनकी इस WE ARE ONE मुहिम के बारे में और जानकारी तो तभी मिलेगी जब वो रात 9 बजे खुद इस बारे में विस्तार से बताएंगे.
T 3492 - We are ONE ‘FAMILY’ .. but this is our effort for a bigger ‘FAMILY’ https://t.co/9YYIzJSYGN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
दूसरे सितारे भी कर रहे मदद
वैसे बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में और भी कई बॉलीवुड सितारों ने आगे आकर बड़े स्केल पर मदद की है. इसमें शाहरुख खान ने तो मदद का दायरा इतना बड़ा कर दिया है कि उन्होंने अपने मुंबई के चार मंजिला ऑफिस को ही क्वारनटीन सेंटर के लिए दे दिया है. उनके अलावा अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, करण जौहर, अजय देवनग जैसे कलाकारों ने भी काफी सहयोग दिया है.
कईयों ने बढाया हाथ
आपको बता दें कि अमिताभ से पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारे भी आगे आये हैं, सलमान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं, तो शाहरुख खान ने पीएम केयर्स में दान करने के अलावा कई लोगों को भोजन दे रहे हैं।
====
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खलबली मचा रखी है, पूरा देश मुसीबत से जूझ रहा है, वहीं कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लिये लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित वो लोग हैं, जो रोजाना मेहनत-मजदूरी करके अपने घर का चूल्हा जलाते थे, अब ऐसे लोगों की मदद के लिये तमाम सितारे आगे आ रहे हैं, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होने 1 लाख मजदूरों के परिवार की मदद की घोषणा की है।
अमिताभ का ऐलान
बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने संकट की इस घड़ी में ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कंफेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद का ऐलान किया है, उन्होने मुश्किल से जीवन यापन कर रहे इन परिवारों की मदद के लिये मासिक राशन मुहैया कराने की बात कही है, उनके इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है।
हो रही तारीफ
अमिताभ बच्चन के इस फैसले का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीए) और कल्याण ज्वेलर्स ने उनका समर्थन किया है, एसपीएन ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम जी रहे हैं, उसमें अमिताभ बच्चन द्वारा शुरु की गई पहल वी आर वन शानदार है, इसके जरिये देशभर में 1 लाख परिवारो को मासिक राशन के लिये वित्त पोषण किया जाएगा।
कब तक मिलेगा राशन
हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया है, कि इन दिहाड़ी मजदूरों को दानदाता इसी महीने राशन मुहैया कराएंगे या फिर अगले महीने भी कुछ मदद करेंगे, एसपीएन के प्रबंध निदेशक और सीईओ एनपी सिंह ने कहा कि अपनी सीएसआर पहल के तहत एसपीएन ने महानायक के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments