नगर निगम की गतिविधियां निरंतर जारी । जन हित में जुर्माना आवश्यक हो जाने से जारी रहेगा - आयुक्त श्री ऋषि गर्ग
उज्जैन: नगर निगम की गतिविधियां नागरिकों के सामने हैं, निगम अमला इस समय अपने कर्तव्यों और दायित्वों के अतिरिक्त भी पूर्णतः समर्पित हो कर सेवा कार्य में लगा हुआ है, हमें नागरिकों का शत प्रतिशत सहयोग चाहिए, घर से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध जुर्माना आवश्यक हो जाने से निरंतर जारी रहेगा।
यह बात नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कही है। आपने कहा कि अन्य शहरों की तुलना में उज्जैन के नागरिक प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं, निगम की सेवाओं में भी जन सहयोग मिल रहा है, किन्तु अब भी कुछ क्षेत्रों से निराशा जनक खबरें भी मिल रही हैं, जिसमें मुख्य रूप से नागरिकों के अनावश्यक घर से बाहर निकलने की बात है।
आयुक्त श्री गर्ग ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय जो नागरिकों को अपनाना है वह घरों में रहने से बेहतर कुछ नहीं। आज विश्व के शक्तिशाली देश और समाज भी कोरोना से जूझते हुए इसी उपाय को महत्व दे रहे हैं। यह विषय शासन और प्रशासन के लिए भी सर्वोच्च प्राथमिकता में है, नागरिकों को भी इसकी गंभीरता को समझना चाहिए और शत प्रतिशत सहयोग करते हुए अपने घरों में रहना चाहिए।
आपने कहा कि शासन और प्रशासन अपने सम्पूर्ण संसाधनों और अमले के साथ कोरोना से बचाव के प्रयासों में रात दिन जुटा हुआ है, किन्तु इन सभी प्रयासों की सफ़लता में नागरिकों की भूमिका बुनियादी है। नागरिकों की मामूली सी लापरवाही भी समग्र प्रयासों पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।
आपने आम नागरिकों से विनम्र अपील की है कि खुद अपने लिए, अपने परिवार, समाज और देश के लिए केवल इतना सहयोग करें कि लाक डाउन के दौरान अपने घरों में सुरक्षित रहें। प्रशासन ने राशन, फल, सब्ज़ी इत्यादि की घर पहुंच सेवा लागू करते हुए आपकी आवश्यकता की वस्तुएं आपके घर पहुंचाने के प्रबंध किए हैं जो सफलतापूर्वक जारी हैं। इसके पश्चात भी यदि किसी आवश्यकता के लिए बाहर निकलना अपेक्षित हो तो उस दौरान कहीं भीड़ ना लगाएं, एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें।
जुर्माना अनिवार्य हो गया
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कहा है कि हमने घर रह कर कोरोना से बचाव में सहयोग हेतु नागरिकों से अपील की है, किन्तु जो लोग अपील की भाषा नहीं समझ रहे और आम नागरिकों के लिए खतरा बने हुए हैं उनके विरुद्ध जुर्माना किया जाना अनिवार्य हो गया है। अपने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अनावश्यक बाहर घूमने वालों के साथ किसी तरह की नरमी ना बरतें और जुर्माने की कार्यवाही जारी रखें।
गुरुवार को नगर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरुषोत्तम दुबे, श्री अजय दावरे, श्री मुकेश भाटी इत्यादि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घूमते पाए गए नागरिकों के विरूद्ध रुपए 5550/- का जुर्माना किया गया।
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगाए आर ओ मशीन
आयुक्त श्री ऋषि कर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पेयजल व्यवस्था हेतु आर ओ मशीन लगाए जाने की कार्रवाई निगम द्वारा की गई।
नगर निगम द्वारा राजेंद्र सूरी शोध संस्थान अभिलाषा कॉलोनी के सामने देवास रोड के छात्रावास भवन के भू तल पर एवं उचित जाति बालक छात्रावास इंदौर रोड पर चिकित्सकों के लिए आरक्षित भवन में 25 लीटर कैपेसिटी R.O मशीन लगाने का कार्य पूर्ण किया गया।
स्मार्ट सिटी कार्यालय के बाहर निगम ने लगाई सैनिटाइजर मशीन
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग जी के निर्देश अनुसार मेला कार्यालय स्मार्ट सिटी कोठी रोड पर कोरोना कंट्रोल रूम में पधारने वाले नागरिकों एवं अन्य आगंतुकों की सुरक्षा की दृष्टि से मेला कार्यालय पर सैनेटाइजर मशीन लगवाई गई है । आने वाले नागरिकों को इस मशीन के माध्यम से सेनेटाईज कर प्रवेश दिया जा रहा है ।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments