उज्जैन 30 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये शासन के निर्देश अनुसार उज्जैन के निजी चिकित्सालयों में सामान्य चिकित्सा सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रखने और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में कलेक्टर ने सभी निजी अस्पताल के संचालकों को पूर्व में निर्देशित किया है। इन चिकित्सालयों की निगरानी रखने के लिये कलेक्टर ने विगत दिनों अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को सक्षम अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग हेतु कृषि विभाग के सहायक संचालक श्रीमती विनीता राय (9329740555), विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री कैलाश पाटीदार (9826579695) की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दल द्वारा सतत निगरानी का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर द्वारा नियुक्त किये गये अधिकारी समस्त निजी अस्पतालों का सतत निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि अस्पतालों में सामान्य उपचार सुविधाएं जारी रहें और आपातकालीन उपचार सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाये। किसी भी अनियमितता की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को सम्बन्धित निजी अस्पताल के संचालकों पर कार्यवाही हेतु अधिकृत किया है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments