उज्जैन 29 अप्रैल। माह अप्रैल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कन्ट्रोल की दुकानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो माह का एकमुश्त चावल पांच किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह के मान से विगत छह माह से कन्ट्रोल की दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। आज तक कुल 1,18,580 हितग्राहियों को राशन वितरण हो चुका है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि साथ ही ऐसे चिन्हाकित परिवार जिनकी राशन पात्रता पर्ची स्वीकृत है, किन्तु पात्रता पर्ची जनरेट नही हुई, उनको एक माह का गेहूं चार किलोग्राम प्रति सदस्य, चावल एक किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। कन्ट्रोल दुकान से वितरण करने वाले पात्र परिवारो की सूची प्रत्येक कन्ट्रोल की दुकानों पर प्रदर्शित की गई है। कोई भी आमजन हितग्राहियों की सूची देख सकता है।
ऐसे परिवार जिनके पास एपीएल योजना का राशन कार्ड है, उनको कन्ट्रोल की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता नहीं है और न ही उनको राशन वितरण करने के निर्देश है। कृपया ऐसे एपीएल परिवार कार्डधारी राशन सामग्री लेने के लिये दुकान पर न जायें।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments