रेल प्रशासन द्वारा देश में हुए लॉक डाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं खाद्यान्न, सब्जियां, खेती के लिए बीज, मेडिकल इत्यादि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने हेतु पार्सल स्पेशल गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं।
इसी तारतम्य में गाड़ी संख्या 00915/00916 अहमदाबाद-गोहाटी-अहमदाबाद पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जो भोपाल मण्डल के भोपाल, गंजबासौदा एवं बीना स्टेशन पर ठहराव लेगी।
गाड़ी संख्या 00915 अहमदाबाद - गोहाटी पार्सल स्पेशल दिनांक 10 एवं 13 अप्रैल 2020 को अहमदाबाद स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03.55 बजे भोपाल पहुंचकर, 04.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 05.20 बजे गंजबासौदा पहुंचकर, 05.25 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 06.10 बजे बीना पहुंचकर, 06.20 बजे बीना से प्रस्थान कर तीसरे दिन 13.00 बजे गोहाटी स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 00916 गोहाटी - अहमदाबाद पार्सल स्पेशल दिनांक 13 एवं 16 अप्रैल 2020 को गोहाटी स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 21.40 बजे बीना पहुँचकर, 21.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, 22.30 बजे गंजबासौदा पहुंचकर,22.35 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 23.50 बजे भोपाल पहुंचकर, अगले(तीसरे) दिन 00.05 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 10.00 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी। इस पार्सल स्पेशल में 05 पार्सल यान एवं 01 एसएलआर सहित 06 डिब्बे रहेंगे।
नोट- पार्सल एक्सप्रेस के पार्सल यान, एसएलआर अथवा लोको (इंजन) में किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी तथा सामान के लदान/उतरान की जिम्मेदारी पार्सल बुक करने वाले व पार्सल पाने वाले की रहेगी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments