भोपाल- 10-04-2020
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इससे सभी की दिनचर्या पर असर पड़ा है। इस मुश्किल वक्त में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), सी.आर.सी. भोपाल द्वारा अपने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में साई, सी.आर.सी. भोपाल ने अपने अधीनस्थ मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के केन्द्रों को और उनके खिलाड़ियों को वाट्सएप ग्रुप के द्वारा जोड़ा गया है जिसमे शिक्षक अपने अपने खेल विधा के अंतर्गत आनेवाले खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे तथा साथ ही खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर भी करेंगे ताकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को वापस मैदान में आने पर दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
इस हल में न सिर्फ आवासीय स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेनेवाले खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है बल्कि गुप्र में डेबोर्डिंग और कम एंड प्ले के खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया है| यह ग्रुप घर बैठकर बेहतर ट्रेनिंग के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है| बच्चे नियमित रूप से खेल विधा की बारीकियों से लेकर तकनीक पर इस वाट्सएप ग्रुप में चर्चा करते है और अपने अपने फोटो तथा वीडियो शेयर करते है जिससे अन्य खिलाडी उनसे कुछ नया सिखाते है। वाट्सएप ग्रुप में जुड़े हुए प्रशिक्षक, खिलाड़ियों के फोटो तथा वीडियो को देखकर उनकी खामियां बताते है और उन्हें दूर करते है जिससे बेहतर परिणाम सामने आ रहे है|
इस वाट्सएप ग्रुप में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लगभग ९५० खिलाड़ियों की रोज की मॉनिटरिंग साई सीआरसी भोपाल के निदेशक श्री अजीत सिंह, सहायक निदेशक श्री शिबानंद मिश्रा, हाई परफॉर्मेंस मैनेजर डॉ. जी.पी.गोस्वामी एवं श्री अमित भट्टाचार्य द्वारा किया जा रहा है| ऑनलाइन एवं वाट्सएपग्रुप के माध्यम से, साई न्यूट्रीशियन डॉ. विभा आचार्य द्वारा खिलाड़ियों को रोज का डाइट प्लान बताया जा रहा है तथा साथ ही साई के योगा एक्सपर्ट डॉ. अभिनाश मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को योग के माध्यम से रोज उनका मानसिक एवं शारीरिक फिटनेस कराया जा रहा है|
साई,सीआरसी भोपाल के निदेशक एवं अन्य प्रमुख अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के केन्द्र प्रभारियों के साथ, विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकों के साथ, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ज़ूम एप के द्वारा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है तथा साथ ही साई हेडऑफिस, नईदिल्ली के अधिकारियों के साथ भी ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस करके उनके दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है| इस मुश्किल घड़ी में श्री अजीत सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, साईं भोपाल ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने की अपील की है|
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments