उज्जैन 30 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में आज 30 अप्रैल को तेजनकर हॉस्पिटल फ्रीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पाया कि यहां पर लम्बे समय से दो डॉक्टर एवं तीन पैरामेडिकल स्टाफ डयूटी से अनुपस्थित है।
निरीक्षण टीप के आधार पर अपर कलेक्टर एवं सक्षम अधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने तेजनकर अस्पताल के डॉ.सादिक खान, डॉ.महेन्द्र सिंह, नर्सिंग स्टाफ श्री अर्जुनसिंह राठौर, श्री राहुल पंवार, सुश्री पूजा पासी को नोटिस जारी कर आगामी 12 घंटे में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में उक्त स्टाफ के विरुद्ध आवश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिनता निवारण अधिनियम-1979, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 तथा एपिडेमिक डिजिज एक्ट-1897 की धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments