उपनिदेशक श्री मिश्रा ने बताया कि यह कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित प्रचार प्रसार मीडिया के साथ ही स्थानीय डिश केबल ऑपरेटरों के माध्यम से संक्रमण में क्या करें और क्या ना करें पर आधारित लघु फिल्म के साथ ही जिलाधिकारी के संदेशों से संबंधित स्क्रोल मैटर भी चलाए जा रहे हैं
हल्द्वानी - 10 अपै्रल (सूचना) - जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में जिले का सूचना विभाग पूरी तत्परता के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित प्रशासन स्तर पर की गई व्यवस्थाओं एवं कार्यवाही पर आधारित नियमित सूचनाएं मीडिया के माध्यम से जनसाधारण के बीच पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता के साथ कर रहा है। उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा के साथ पूरी निष्ठा एवं लगन से अति. जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट तथा मीडिया सेंटर के कनिष्ठ सहायक एम.सी. जोशी विभागीय कार्य में रात-दिन जुटे हुए हैं ।
जानकारी देते हुए उपनिदेशक श्री मिश्रा ने बताया कि यह कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित प्रचार प्रसार मीडिया के साथ ही स्थानीय डिश केबल ऑपरेटरों के माध्यम से संक्रमण में क्या करें और क्या ना करें पर आधारित लघु फिल्म के साथ ही जिलाधिकारी के संदेशों से संबंधित स्क्रोल मैटर भी चलाए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी सभी महत्वपूर्ण टेलीफोन मोबाइल नंबरों को भी डिश केबिल पर प्रसारित किया जा रहा है इसके साथ जिलाधिकारी श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के भी संदेश एवं जानकारी की रिकॉर्डिंग भी केबल के माध्यम से जनता तक भेजी जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित सूचनाओं के प्रसारण में हल्द्वानी डिजिटल सर्विस के प्रोपराइटर बन्नी बेदी तथा एजिल ब्राडकास्ट प्रा0 लि0 के प्रोपराइटर तारिक हुसैन अपने पूरे स्टाफ के साथ सूचना विभाग तथा जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments