Skip to main content

माधव नगर में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारंभ


पहले दिन सर्दीखाँसी, बुखार कोरोना लक्षण वाले 25 मरीज ओपीडी में आये


उज्जैन 30 मई। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस लड़ाई का एक नया  दौर 30 मई  से प्रारंभ हो गया है। शासकीय चिकित्सालय माधवनगर में तैयार किए 100 बैड के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल  में उपचार   कार्य प्रारंभ हो गया है। 15  दिन के रिकॉर्ड समय कोविड 19  हॉस्पिटल  के रूप  में  अपग्रेड किये   हॉस्पिटल  में  सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन एवम सक्शन  लाइन, 9 वेंटीलेटर ,सांस लेने में तकलीफ होने पर काम  आने  वाली  बाईपैप मशीन, लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए  स्टील  टैंक की  व्यवस्था की गई है। यही नहीं सारे  वार्डस  की नई साज-सज्जा, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा, आईसीयू , महिला एवं पुरुष  के अलग अलग वार्ड ,  पोर्टेबल  एक्स रे मशीन आदि की व्यवस्था की  गई  है। माधव नगर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा ने बताया कि पहले दिन डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 25 सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों ने ओपीडी में अपना परीक्षण करवाया।



कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विगत 29 मई को रात्रि में माधव नगर हॉस्पिटल में तैयार किए गए कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया तथा यहां विकसित की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईसीयू ,कोविड-19 वार्ड , पीपीटी किट पहनने उतारने के लिए बनाए गए  पृथक  पृथक  डॉनिंग एवं डोपिंग  कक्षों का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त   क्षितिज   सिंघल ,   मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल  ,सिविल सर्जन डॉक्टर आरपी परमार  ,नोडल अधिकारी  डॉ एचपी सोनानिया , माधव नगर हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ भोजराज शर्मा , आईएमए के अध्यक्ष डॉ तपन शर्मा , डॉ आशीष पाठक एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे।



 


Bkk News


Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर


Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar


Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

अमरवीर दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात। - प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा माई ऐड़ा पूत जण, जेहड़ा दुरगादास। मार मंडासो थामियो, बिण थम्बा आकास।। आठ पहर चौसठ घड़ी घुड़ले ऊपर वास। सैल अणी हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास।। भारत भूमि के पुण्य प्रतापी वीरों में दुर्गादास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718)  के नाम-रूप का स्मरण आते ही अपूर्व रोमांच भर आता है। भारतीय इतिहास का एक ऐसा अमर वीर, जो स्वदेशाभिमान और स्वाधीनता का पर्याय है, जो प्रलोभन और पलायन से परे प्रतिकार और उत्सर्ग को अपने जीवन की सार्थकता मानता है। दुर्गादास राठौड़ सही अर्थों में राष्ट्र परायणता के पूरे इतिहास में अनन्य, अनोखे हैं। इसीलिए लोक कण्ठ पर यह बार बार दोहराया जाता है कि हे माताओ! तुम्हारी कोख से दुर्गादास जैसा पुत्र जन्मे, जिसने अकेले बिना खम्भों के मात्र अपनी पगड़ी की गेंडुरी (बोझ उठाने के लिए सिर पर रखी जाने वाली गोल गद्देदार वस्तु) पर आकाश को अपने सिर पर थाम लिया था। या फिर लोक उस दुर्गादास को याद करता है, जो राजमहलों में नहीं,  वरन् आठों पहर और चौंसठ घड़ी घोड़े पर वास करता है और उस पर ही बैठकर बाट...