बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम का किया ऐलान, राम माधव की महासचिव पद से छुट्टी, तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम का किया ऐलान, राम माधव की महासचिव पद से छुट्टी, तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान
हाइलाइट्स:
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की
- लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या को पूनम महाजन की जगह युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया
- 8 राष्ट्रीय महासचिवों में से 5 नए चेहरे, राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे की छुट्टी
नई दिल्ली
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद संभालने के 8 महीने बाद अपनी नई टीम का ऐलान किया है। राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महासचिव पद से हटाकर उनकी जगह नए चेहरों की जगह दी गई है। कर्नाटक से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा की कमान दी गई है। वह पूनम महाजन की जगह लेंगे। बिहार विधानसभा चुनावों से पहले इस परिवर्तन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस पार्टी में भी काफी फेरबदल किए गए थे।
जेपी नड्डा की नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदेश्वरी, सी. रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया महासचिव बनाए गए हैं। बीएल संतोष पहले की तरह संगठन महासचिव की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। बीजेपी की नई टीम में यूपी के राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
बीजेपी ने अब अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 23 कर दिया है। सांसद अनिल बलूनी को प्रमोट कर मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। वह पहले की तरह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभाते रहेंगे।
8 राष्ट्रीय महासचिवों मे 5 नए चेहरे हैं। भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय नई टीम में भी महासचिव हैं। राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर जिन 5 नए चेहरों को लाया गया है, उनमें दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदेश्वरी, सीटी रवि, तरुण चुग औऱ दिलीप सैंकिया हैं।
अमित मालवीय पहले की तरह नैशनल आईटी और सोशल मीडिया सेल चीफ की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। डॉक्टर के लक्ष्मण को ओबीसी मोर्चा, राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा, लाल सिंह आर्य को एससी मोर्चा, समीर ओरांव को एसटी मोर्चा और जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रमुख बनाया गया है।
नई टीम को PM ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की नई टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी निस्वार्थ भाव से और पूरे समर्पण के साथ भारत के लोगों की सेवा करने की हमारी पार्टी की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखेंगे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments