राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय उज्जैन मे वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उज्जैन : 01 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय उज्जैन मे वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला उज्जैन म.प्र. द्वारा 29 सितम्बर 2020 को संबंधित आदेश जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि उक्त शिविर हेतु निम्नलिखित विशेषज्ञ / चिकित्साधिकारीयों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी निम्नानुसार आवश्यक रूप से लगाई जाती है। संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ प्रातः 9:00 बजे से शिविर समाप्ति तक आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। किसी भी अधिकारी/शासकीय सेवक को उक्त दिवस अवकाश नहीं दिया जावेगा ।
दिनांक:- 01/10/2020, समय-प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
स्थान - समस्त विशेष ओपीडी एवं दंत विभाग ओपीडी/कैसर ओपीडी
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला उज्जैन म.प्र. द्वारा उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है ।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments