श्री अन्टोनी डिसा के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में रेरा एक्ट के क्रियान्वयन और बेहतर कार्यप्रणाली के चलते देश का अग्रणी राज्य बना
श्री अन्टोनी डिसा के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में रेरा एक्ट के क्रियान्वयन और बेहतर कार्यप्रणाली के चलते देश का अग्रणी राज्य बना
प्राधिकरण ने दी श्री अन्टोनी डिसा को विदाई
भोपालः- 30, सितम्बर 2020
म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में अध्यक्ष पद पर पदस्थ रहे श्री अन्टोनी डिसा को रेरा भवन में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री डिसा को रेरा की ओर से पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर रेरा के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते हुए श्री अन्टोनी डिसा ने इसकी स्थापना से लेकर अपने कार्यकाल में मध्यप्रदेश रेरा एक्ट के क्रियान्वयन और बेहतर कार्यप्रणाली में अनेक नवाचार के चलते देश का अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक एवं न्यायिक भूमिका में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर प्रतिष्ठा अर्जित की। इस मौके पर अध्यक्ष की निजी स्थापना में पदस्थ श्री के.डी.एस. मल्होत्रा को भी विदाई दी गई।
श्री अन्टोनी डिसा ने इस अवसर पर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं मुख्य सचिव बना और सेवानिवृत्ति के बाद रेरा प्राधिकरण के अध्यक्ष के चुनौती पूर्ण पद की जिम्मेदारी भी संभाली। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि मैं आप जैसे अच्छे सहयोगियों के साथ काम कर पाया। उन्होंने कहा कि नवीन कार्यालय के व्यवस्थापन से लेकर आप सभी लोगों द्वारा दिये गये अतुलनीय योगदान तथा सहयोग के लिये सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हॅूं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कार्यालय में एक अच्छी कार्यप्रणाली विकसित कर अनुशासन तथा बेहतर संस्कृति की दिशा में प्रशसनीय योगदान दिया है। इसके बहुत अच्छे परिणाम भी मिले है। श्री डिसा ने कहा कि संस्थाओं में अध्यक्ष तथा सदस्यों के बीच तालमेल सकारात्मक बात है। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे एक अच्छी टीम के साथ काम करने का अवसर मिला। मैं प्रसन्नता के साथ रेरा से जा रहा हूँ तथा रेरा समूह को हमेशा याद रखूगा। मैं आप लोगों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।
रेरा सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक ने श्री अन्टोनी डिसा को सरल,सहज, कर्तव्यनिष्ठ तथा कठोर परिश्रम का प्रतिभाशाली व्यक्तिव का धनी बताया। उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करके हम लोग गौरवांवित है। प्राधिकरण में उनके अध्यक्षीय कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के रेरा को देश के बेहतरीन राज्य बनाने में स्थापना से लेकर अभी तक नये-नये प्रयोग कर अपने महत्वपूर्ण कार्यकाल में विकसित किये गये साफ्टवेयर, प्रक्रिया और अन्य किये गये प्रयास अन्य राज्यों के लिये आदर्श मॉडल बन गये। उन्होंने सूचना संचार तकनीक के समय-समय पर जो उपयोग किये उसके भी अच्छे परिणाम मिले। श्री डिसा की कार्यकुशलता से देश में मध्यप्रदेश रेरा प्राधिकरण का नाम उदाहरण के तौर पर लिया गया।
प्राधिकरण में नये-नये प्रयोग करना उनकी प्राथमिकता में रहा। उन्होंने प्राधिकरण आदेश के पालन के लिये देश में सर्वप्रथम निष्पादन न्यायालय की स्थापना की साथ ही आवंटियों को अवार्ड राशि की वसूली के लिये वसूली अधिकारी का प्रावधान भी किया। जिससे प्राधिकरण सीधे तौर पर कुर्की की कार्यवाही अंजाम दे सकें। उनकी विशेषज्ञता तथा रेरा अधिनियम की गंभीर अध्ययन के चलते उन्हें भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय सलाहकार समिति में शामिल किया जाना इसका परिणाम है। साथ ही उन्हें रेरा के अखिल भारतीय मंच का सचिव भी चुना गया।
रेरा सदस्य तकनीकी श्री अनिरूद्ध डी. कपाले ने कहा कि श्री डिसा एक कुशल प्रशासक, आर्किटेक्ट, लेखक, पुरातत्व के जानकार होने के साथ ही अनेक खुबियों के मालिक है। उन्होंने श्री डिसा की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने रेरा एक्ट के क्रियान्वयन को पूरी पारदरर्शिता के साथ सशक्त और प्रभावी बनाने के लिये कारगर कदम उठाए है। साथ ही उन्होंने रेरा एक्ट का बिल्डर और खरीदारों के हितों का ध्यान में रखते हुए इसके बेहतर क्रियान्वयन पर भी बल दिया। श्री कपाले ने कहा कि आवंटियों तथा पक्षकारों की समस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील रहे। उनकी त्वरित सुनवाई और निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अंत तक बनी रही। उन्होंने कहा कि देश के राज्यों के रेरा अध्यक्षों की संघ की अखिल भारतीय फोरम की उपयोगी जानकारी देने वाली वेबसाईट उप समिति के समन्वयक भी बनाये गये।
तकनीकी सदस्य श्री कपाले ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश के सभी प्राधिकरण में सुनवाई स्थगित हुई थी तब श्री डिसा ने देश में सबसे पहले ऑनलाईन सुनवाई शुरू की। आधुनिक संचार माध्यम से प्रकरणों की की गई सुनवाई से देश-विदेश के आवंटी अपने कार्यस्थल से ही सुनवाई में शामिल हो सकें।
अध्यक्ष रेरा के निज सहायक श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने आदर्श व्यक्तिव के धनी श्री अन्टोनी डिसा को कर्मचारी हितेषी व्यक्तिव को रेखांकित किया। साथ ही उनके सहयोग, मार्गदर्शन एवं स्नेह के लिये आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर न्यायनिर्णायक अधिकारी श्री विनोद कुमार दुबे ने श्री अन्टोनी डिसा के समय-समय पर दिये गये मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनसूचना सलाहकार श्री सैयद ताहिर अली, विधिक सलाहकार श्री राजीव कृष्णा जोशी, विविध सलाहकार श्री जगत मोहन चतुर्वेदी, तकनीकी सलाहकार श्री प्रहलाद सिंह तोमर, निष्पादन अधिकारी श्री डी.एन. शुक्ला, वसूली अधिकारी श्री सूर्यकांत शर्मा, लेखा अधिकारी श्री के.ए. थॉमस, आई.टी. सलाहकार श्रीमती पारूल दुबे जोशी सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments